पटनाः पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एनडीआरएफ की वोट पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी के साथ बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार,अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद और चिरैया पंचायत की मुखिया भी थे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे पटना डीएम ने कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा बासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में सरकार पूरी तरह सजग है।
