Friday, August 29, 2025

Related Posts

Patna: पलायन रोको यात्रा को पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका, हिरासत में कन्हैया कुमार

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से जहां पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पलायन रोको यात्रा पर बल प्रयोग किया और पानी की बौछार से पीछे हटने को मजबूर कर दिया। मामला राजधानी पटना का है जहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा के समापन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया है साथ ही कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। समापन के दौरान कन्हैया कुमार की यह यात्रा राजधानी पटना में स्थित कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल यात्रा करने के लिए निकले थे। Patna Patna Patna Patna Patna

इस दौरान पुलिस ने उन्हें राजापुर पुल के समीप रोकने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने राजापुर पुल के समीप सड़क पर बैरिकेंडिंग कर पलायन रोको यात्रा को मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने से रोक रही थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। कार्यकर्ता पुलिस के द्वारा किये गए बैरीकेडिंग पर चढ़ गये, इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता नहीं मान रहे थे। अंत में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया।

यह भी पढ़ें – Kanhaiya की ‘पलायन रोको’ यात्रा के समापन में शामिल होने पटना पहुंचे सचिन पायलट, कहा ‘हमारा मुद्दा…’

इसके साथ ही पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया। बता दें कि कन्हैया कुमार पूरे बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा कर रहे थे। अपनी यात्रा के समापन में उन्होंने एलान किया था कि वे मुख्यमंत्री आवास तक जायेंगे और वहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य के विभिन्न जिलों से संग्रहित समस्याएँ मुख्यमंत्री को सौपेंगे। कन्हैया की यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पटना पहुंचे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar Politics: खटारा का जवाब खटारा से, मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी को कहा…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe