Patna News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैत्री संबंधों के सौ वर्ष पूर्ण होने के गौरवपूर्ण अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की इच्छा के अनुरूप, भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच रग्बी मैचों का आयोजन किया जाएगा. यह मुकाबले आगामी नवंबर एवं दिसंबर माह में राजगीर में आयोजित किए जाएंगे. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की अंडर 20 महिला और पुरुष दोनों टीम बिहार आएंगी और उनका मैच राज्य खेल अकादमी राजगीर में होगा. दिसंबर महीने में, क्रिसमस की छुट्टियां शुरू होने से पहले भारतीय टीम दो और मैचों के लिए न्यूजीलैंड जाएगी.
Patna News: मैच के सिलसिले रग्बी फेडरेशन के अध्यक्ष राहुल बोस आए पटना
इस सिलसिले में इंडियन रग्बी फेडरेशन के अध्यक्ष राहुल बोस पटना आए और उन्होंने माननीय खेल मंत्री श्रेयशी सिंह और बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण से आधिकारिक बात की. साथ ही राहुल बोस ने अप्रैल महीने में राजगीर खेल अकादमी में सीनियर नेशनल महिला और पुरुष रग्बी चैंपियनशिप की मेजबानी करने का प्रस्ताव भी दिया.
Patna News: मैच के माध्यम से दोनों देशों की दोस्ती होगी गहरी
इंडिया न्यूजीलैंड के मैच मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स, बीएसएसए, बिहार, रग्बी एसोसिएशन, इंडियन रग्बी फेडरेशन यूनियन और न्यूजीलैंड रग्बी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे. इस इवेंट को आयोजित करने के लिए सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर आएंगे, जिससे इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दोस्ती का रिश्ता और सुदृढ़ होगा. रग्बी दोनों देशों के बीच दोस्ती को प्रगाढ़ करने के लिए एक माध्यम का काम करेगा.
Highlights

