नितिन गडकरी का दावा 2024 तक अमेरिका की तरह होगा बिहार का रोड नेटवर्क, कभी गांधी सेतू पर फंसा था उनका काफिला


Patna– केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों बिहार के लाइफ लाइन माना जाने वाला महात्मा गांधी सेतू का लोकार्पण संपन्न हुआ.
इस प्रकार एक बार फिर से इस मार्ग से आवागमन शुरुआत हो गई. आपको बता दें कि अपने निर्माण के समय एशिया का सबसे लम्बा ब्रिज के रुप में चिह्नित यह ब्रिज अब हिंदुस्तान में लोहे का सबसे बड़ा ब्रिज बन गया है.

उद्धघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि 2024 तक रोड नेटवर्क के मामले मे बिहार अमेरिका की बराबरी कर लेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जो वादा किया था, आज उसे साकार कर दिखलाया. पीएम मोदी ने बिहार की सड़कों और पुलों को लेकर जो घोषणा की थी, अब उसका काम दिखने लगा है. गंगा नदी पर पहले 4 पुल था, अब कुल मिलाकर 17 पुल पर निर्माण कार्य जारी है. 13585 करोड़ की लागत से एनएच के 15 सड़कों का शिलान्यास जा रहा है.
जब से मौका मिला बिहार की सेवा कर रहा हूं, आज कई लोग केन्द्र में मंत्री हैं, कभी बिहार सरकार में मंत्री थें. हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. बिहार में पहले सड़क के प्रधान सचिव आरके सिंह थे, अब केंद्र में मंत्री हैं. उनसे बिहार में सड़क कितने काम हुए जानकारी की जानकारी मिल सकती है. बिहार में 54 हजार करोड़ रू से अधिक खर्च कर सड़क पर किया गया है. अब जरुरत इसको मेंटन करने की है.

नीतीश की मांग, खत्म हो इथनॉल के उत्पादन में लगी सीमा


इथेनॉल की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी का खूब गुणगान किया. उन्होंने कहा कि हम जो पहले करना चाहते थे, वह आपने कर दिखाया. लेकिन इथेनॉल उत्पादन में लगे कंपनियों पर कोई सीमा नहीं होनी चाहिए, वह अपनी क्षमता को देखते हुए जितना उत्पादन करना चाहें, उसकी अनुमति दी जाए.
नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम इस बात को नहीं भूल सकते कि आपने बिहार में इथेनॉल उत्पादन शुरू करवा दिया

मौके पर नितिन गडकरी भी नीतीश कुमार की प्रशंसा करते नजर आये, नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार स्टेट हाइवे पर 700 करोड़ की लागत से 15 आरओबी निर्माण करने जा रही है. गांधी सेतू से जुड़ी अपनी यादों को दर्शकों के बीच साझा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार इसी गांधी सेतू पर उनकी गाड़ी भी जाम में फंसी थी. आज यह समस्या दूर हो गयी. इस पूल के निर्माण में 67000 टन लोहा का उपयोग है. अब यह हिंदुस्तान में लोहे का सबसे बड़ा पुल गया है. गंगा में इसी पुल के समानांतर एक नए पुल का निर्माण कार्य जारी है. 2024 में इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि जो भी कहता हूं, डंके की चोट पर कहता हूं. कभी झूठ नहीं बोलता. अब मैं दावा कर रहा हूं कि जल्द ही इथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियां लाऊँगा. इथेनॉल के उत्पादन से बिहार के किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी.

रिपोर्ट- शक्ति, प्रणय राज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *