पटना: राजधानी Patna के गांधी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दलित समागम के जरिये अपनी शक्ति प्रदर्शन की। दलित समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी पहुंचे। इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि दलित समागम इसलिए आयोजित किया गया है ताकि ऐसे वर्ग जो आरक्षण के दायरे से दूर हैं उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। आज भी ऐसे कई वर्ग हैं जिनकी जनसंख्या बहुत अधिक है लेकिन वे शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टिकोण से पीछे हैं।
Patna: दलित समागम में Manjhi ने दलित उत्थान पर दिया जोर, दशरथ मांझी का नाम लेकर कहा…
उन वर्गों का पिछड़ापन दूर करना है इसलिए उन्हें एक साथ लाना जरुरी है। इस दौरान हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज हम अपनी बातों को सरकार तक पहुँचाने के लिए एकजुट होने के लिए यहां जुटे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी है कि शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब्स कास्ट का वर्गीकरण कर उनका विकास किया जा सकता है। हमने भी केंद्र सरकार को सलाह दी है कि वैसी सभी पिछड़ी जातियां जिनका शैक्षणिक दर 20 प्रतिशत या उससे कम है उन्हें आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मदद दे कर उत्थान किया जाये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Shivdeep Lande उतारेंगे कर्मभूमि का कर्ज, जायेंगे युवाओं के बीच और…
Patna से महीप राज की रिपोर्ट
Highlights