पटना: राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाली बसों का परिचालन शनिवार को ठप हो गया। बैरिया आईएसबीटी बस स्टैंड में उचित सुविधा नहीं रहने के कारण बस कर्मी नाराज हो गए और उन लोगों ने अपने बसों का परिचालन ठप कर दिया। इनका कहना है कि जब तक उचित सुविधा नहीं मिलेगा वे लोग वहां नहीं जायेंगे। दरअसल पटना जिला प्रशासन ने सभी बस मालिकों और चालकों को शनिवार की रात तक मीठापुर बस स्टैंड खाली करने का निर्देश दिया है। यानी, शनिवार की रात में खुलने वाली सभी बसें रविवार की सुबह मीठापुर बस स्टैंड में नहीं लौटेंगी। इन बसों का नया स्टैंड बैरिया स्थित आईएसबीटी होगा। सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह ने आईपीसी की धारा 133 के तहत आदेश पारित किया है। मीठापुर बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, इसी कारण बस स्टैंड को यहां से हटाया जा रहा है।
Wednesday, August 6, 2025
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...