पटना: बिहार के नए डीजीपी के पदभार ग्रहण करने के बाद वांछित अपराधियों की सूची बना कर पुलिस और एसटीएफ की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी में लगातार जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में एक बार फिर एसटीएफ की टीम ने एक वांछित अपराधी कुख्यात प्रेम कुमार उर्फ़ कागा को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार एसटीएफ की टीम ने कुख्यात को राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी वांछित अपराधी कागा के विरुद्ध कंकड़बाग थाना में लूट का मामला दर्ज है। बिहार एसटीएफ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित सागरमल ज्वेलर्स के स्टाफ के साथ लूटपाट में कागा मुख्य आरोपी था। उसके विरुद्ध पटना और नालंदा के विभिन्न थाना में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। अब गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने उसे कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नप गए दबंग ADM साहब, खिलाड़ी के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल अब….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
STF STF STF
STF
Highlights
