Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

ACAD में रहा पटना के छात्रों का जलवा, अन्य वर्गों में…

श्रद्धा, समृद्धि, हरीश कामत और धीरेंद्र त्रिपाठी ने ACAD क्वॉड मई परिणामों में मचाई धूम

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित ए क्लू ए डे (ACAD) क्वॉड मई 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। देश-विदेश से स्कूली छात्रों, कॉलेज विद्यार्थियों और क्रॉसवर्ड शौकीनों ने इस रोज़ाना आयोजित होने वाले क्रिप्टिक क्लू चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सूझबूझ, निरंतरता और भाषा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस संस्करण में हर श्रेणी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रतिभागियों ने हर दिन एक क्लू हल करते हुए लीडरबोर्ड पर शीर्ष स्थान पाने के लिए होड़ लगाई।

पटना की श्रद्धा श्री (सेंट माइकल्स हाई स्कूल) ने ACAD स्कूल श्रेणी में अपनी तेज सोच और निरंतरता के बल पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, ACAD प्लस श्रेणी में गोवा डेंटल कॉलेज की समृद्धि सालगांवकर ने बुद्धिमत्ता और तीव्रता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ACAD ग्लोबल श्रेणी में बेंगलुरु के हरीश कामत ने मुकाबले को अपने नाम करते हुए प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, ACAD सीनियर वर्ग में अहमदाबाद के धीरेंद्र त्रिपाठी ने शीर्ष स्थान हासिल कर अपने अनुभव और दक्षता का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ें – NDA मतलब नेशनल दामाद आयोग, PM के कार्यक्रम के बाद तेजस्वी ने जम कर साधा निशाना…

चारों श्रेणियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विजेता इस प्रकार हैं:

ACAD विजेता

छात्रों के इस वर्ग में पटना की संस्थाओं ने शानदार प्रदर्शन किया:

  • रैंक-1: श्रद्धा श्री – सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना
  • रैंक-2: धैर्य पांडे – डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना
  • रैंक-3: सप्तक गुप्ता – दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), पटना

ACAD प्लस विजेता

देश-विदेश के कॉलेज छात्रों ने क्रॉसवर्ड की दुनिया में झंडे गाड़े:

  • रैंक-1: समृद्धि सालगांवकर – गोवा डेंटल कॉलेज, गोवा
  • रैंक-2: श्याम कृष्ण शेनॉय – वर्जीनिया टेक, अमेरिका
  • रैंक-3: आर्यन सिंह – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर

यह भी पढ़ें – तेजस्वी ने PM को कहा पॉकेटमार, भाजपा जदयू ने पलटवार करते हुए कहा ‘पंजीकृत..’

ACAD सीनियर विजेता

  • रैंक-1: धीरेंद्र त्रिपाठी – अहमदाबाद
  • रैंक-2: एन. रंगास्वामी – चेन्नई
  • रैंक-3: कोल्लुरु कोटेश्वर राव – हैदराबाद

ACAD ग्लोबल विजेता

दुनियाभर के प्रतिभागियों के बीच भी भारत के सॉल्वर छाए रहे:

  • रैंक-1: हरीश कामत – बेंगलुरु, भारत
  • रैंक-2: रामकृष्णन कृष्णन – चेन्नई, भारत
  • रैंक-3: समीत कल्याणपुर – सिकंदराबाद, भारत

ACAD क्वॉड क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड की कला को समर्पित एक वर्षभर चलने वाली पहल है, जो वैश्विक स्तर पर सॉल्वर्स के समुदाय को सशक्त बनाती है। इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के लिए इन विजेताओं ने लीडरबोर्ड पर महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है — और आने वाले दौर की चुनौती के लिए मानक तय कर दिए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार कर रही भरपूर सहायता, सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जम कर बोला हमला…

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe