पतरातू में जिला परिषद का चुनाव स्थगित, मात्र एक प्रत्याशी कुमार निशांत ने किया था नामांकन
Ramgadh– रामगढ़ जिले के पतरातू में जिला परिषद का स्थगित, चुनाव आयोग ने की इसकी घोषणा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने कहा है कि जिला परिषद के चुनाव के लिए कुल 10 लोगों ने फार्म की खरीद की थी, लेकिन नामांकन मात्र कुमार निशांत के द्वारा किया गया. ऑब्जर्वर और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार कुमार निशांत ने लोगों पर दवाब बनाकर नामांकन करने से रोका था और अंतिम दिन उसने अपना नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार वह अपनी जीत को सुनिश्चित मान कर चल रहा था. लेकिन चुनाव आयोग की जिम्मेवारी मात्र शांतिपूर्ण चुनाव करवाना ही नहीं है, हमारी जिम्मेवारी निष्पक्ष चुनाव करवाने की है. चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद अब यह साफ हो गया है कि इस जिला परिषद में अब चुनाव स्थगित हो गया है, अब यहां अलग से चुनाव करवाया जाएगा.
विधायक अंबा प्रसाद ने चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद
चुनाव आयोग की इस घोषणा का विधायक अंबा प्रसाद ने स्वागत किया है.
अंबा प्रसाद ने कहा है कि कुमार निशांत आजसू से समर्थक है और उसके द्वारा लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की जा रही थी, चुनाव आयोग ने सही समय पर उचित फैसला लेकर लोकतंत्र को बचा लिया है.
रिपोर्ट-शाहनवाज
आचार संहिता उल्लघंन मामले में प्रदीप यादव बरी
https://22scope.com/bihar/bihar-aurangabad-fire-broke-out-in-a-parked-bike-the-bike-got-burnt-in-smoke-after-all-why-are-people-in-aurangabad-avoiding-bike-rides/