आसनसोल से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, क्या है वजह ?

22Scope News

बीते कल भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों का नाम जारी किया था. जिसमें भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है.

पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है कि वे आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी को टैग किया है.

वहीं अब पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पवन सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ”यह पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति है ”

हालांकि अब तक पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का स्पष्ट कारण नहीं बताया है लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते थे ,बंगाल से टिकट मिलने के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.कयासों के बाजार गर्म है लेकिन पवन सिंह ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

Share with family and friends: