8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं PDS दुकानदार

नालंदा : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान मे नालंदा जिला फेयर प्राइस डीलर्स के अंतर्गत बिहारशरीफ नगर एवं बिहारशरीफ प्रखंड के जन वितरण विक्रेताओं की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता नालंदा जिला के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री व विभागिय सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओं को 30 हजार रुपया प्रति माह मानदेय सहित 300 रुपया प्रति क्विंटल डीलर मार्जिन मणी देने व आठ सूत्री मांग को पूरा कराने के लिए नालंदा के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को पांचवां दिन राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल सफल रहा है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के स्तर से प्रदेश प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु नहीं बुलाया गया है। आज पांचवें दिन बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता भी डटे हुए है। जब तक मांग पूरा नहीं होगा, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगे।

ये हैं मुख्य मांग

ऑल इंडिया स्तर पर देशभर के पांच लाख 38 हजार जन वितरण विक्रेताओं को 50 हजार रुपया माहवार आमदनी सुनिश्चित कराने व अन्य मांग को पूरा किया जाए। बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेता को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रतिमाह मानदेय 30 हजार रुपया मानदेय निर्धारित किया जाए।

दिल्ली सरकार प्रति क्विंटल 200 रुपया, हरियाणा सरकार प्रति क्विन्टल 200 रुपया, गोवा सरकार प्रतिक्विन्टल 250 के तर्ज पर बिहार के जन वितरण विक्रेता को 300 रुपया डीलर मार्जिन मनी दिया जाए। केन्द्र सरकार के द्वारा गजट में दिए गए निर्देश के आलोक में विक्रेता को पॉस संचालन करने पर दिसंबर 2019 से प्रतिक्विंटल 17 रुपया, अप्रैल 2022 से प्रति क्विटल 21 रुपया और दिसंबर 2023 तक अध्यतन अतिरिक्त डीलर मार्जिन मनी दिया जाए।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: