औरंगाबाद : जन वितरण दुकानदारों ने प्रखंड के जन वितरण एफसीआई गोदाम से प्राप्त होने वाले चावल के पैकेट में चावल कम होने का शिकायत किया है। डीलर सुदामा सिंह के पुत्र धीरज उर्फ बड़का ने कहा है कि हमलोग को बिना तौल जोखकर एफसीआई गोदाम से चावल दिया जाता है। हमलोगों को ग्राहक को तौल कर देने पड़ता है जिससे प्रत्येक बोरा में एक से दो किलो के वजन कम जाता है। जबकि विभाग द्वारा प्रत्येक बोरा में 51 किलोग्राम के हिसाब से मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है उसमें भी चावल का दाना खराब मिलता है।
कुछ डीलरों के साथ किया जाता है सौतेला व्यवहार – डीलर
उन्होंने देव एजियम पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। इस संबंध में वहीं पर मौजूद एजीएम अविनाश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों से तराजू खराब होने के कारण यहां वजन नहीं हो रहा है। डीलरों को धर्मकांटा पर वजन कर दिया जाता है। लेकिन हकीकत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़े : भीषण गर्मी बनी जानलेवा, 24 घंटे में गई 18 लोगों की जान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Highlights
