सुपौल : सुपौल लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से ही महिला एवं पुरुष वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। मतदाता अपने-अपने मुद्दे को लेकर मत का प्रयोग कर रहे हैं।
सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 27 हजार 207 मतदाताओं के वोट डालने के लिए कुल 1894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके। वहीं सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा है। जिसमें सुपौल जिले के पांच एवं मधेपुरा जिले के एक सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
वहीं लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों मतदान केंद्र कोसी तटबंध के अंदर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुपौल लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोग हिस्सा ले रहे हैं। लोगों में वोटिंग के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथ पर भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
मतदान करने पहुंची 115 साल की बुजुर्ग महिला, बोलीं- मतदान है जरूरी
सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत बूथ नंबर-212 पर नसीमा खातून जिनका उम्र 115 वर्ष है उन्होंने मतदान की। मतदान करवाने पहुंचे उनके पुत्र रफी अहमद ने बताया कि मतदान को लेकर वह सुबह से उत्साहित थी। घर के अन्य सदस्यों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करती हैं। वहीं मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : मधेपुरा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, जिला पदाधिकारी ने किया पहला मतदान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अजय सिंह और इमरान खान की रिपोर्ट