पटना: गुरुवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस तापमान में पटना के लोग दिन भर गर्मी की वजह से उबलता हुआ महसूस करते रहे। गर्मी ऐसी कि लोग परेशान रहे। दिन भर पटना की सड़कों पर इक्के दुक्के लोग ही दिखे कारण था भीषण गर्मी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजधानी में अभी दो से तीन दिन यही हालत बने रहेंगे और लोग गर्मी से हलकान होते रहेंगे।
महसूस हुई तापमान से अधिक गर्मी
गुरुवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री। लेकिन गर्मी का आलम तापमान से कहीं अधिक प्रतीत हो रहा था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी की अधिक मात्रा और हवा की गति कम होने की वजह से गर्मी वास्तविक तापमान से अधिक महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि यही स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक कि बारिश न हो जाये और तापमान में कम से कम 5 से 6 डिग्री तक गिरावट न हो।
यह भी पढ़ें – बेख़ौफ़ अपराधियों ने ट्रैक्टर मिस्त्री पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, सीएचसी में इलाज नहीं मिलने से हुई मौत
भीषण गर्मी में दिन भर नदारद रही बिजली
एक तरफ लोग गुरुवार को दिन भर भीषण गर्मी से परेशान रहे तो दूसरी तरफ कंकड़बाग के इलाके में दिन भर बिजली नदारद रही। कंकड़बाग इलाके में बिजली ग्रिड में गड़बड़ी की वजह से बुधवार देर रात से ही बिजली गायब रही जो कि गुरुवार को देर शाम तक गायब रही। इस बीच लोग भीषण गर्मी की वजह से हलकान रहे। सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हुई।
दिन भर बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
राजधानी पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम ने 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 11 बजे तक चलाने का निर्देश दिया है जबकि प्री स्कूल को 10 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी निर्देश दिया है कि कक्षा सुबह 11 बजे तक और शाम चार बजे के बाद ही संचालित करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिक्रम के विधायक ने सांसद पप्पू यादव को कह दिया…
Highlights