Ramgarh: जिला के सीसीएल कोलयरी क्षेत्र के रेलीगढ़ा एमपीआई और दोतल्ला समेत विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने वाली पुलिया बीते करीब एक सप्ताह से लोगों के आवागमन के लिए बंद कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद जरूरी काम से जाने वाले लोग जोखिम उठाकर पार हो जाते हैं।
Highlights
Ramgarh: बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई थी पुलिया
बताया जाता है कि बीते वर्ष 2024 को बारिश (वर्षा) के दौरान रेलीगढ़ा की नदी में काफी बढ़ आ गई थी, जिससे लोहे की पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब करीब 6 माह बीतने के बाद पुलिया का निर्माण सीसीएल व अन्य के द्वारा करवाये जाने की चर्चा हो रही है।
इधर, सड़क से आवागमन करने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को या तो रास्ता बदलकर या नदी में उतरकर पार होना पड़ रहा है। लोगों को जल्द पुलिया बनने का इंतजार है।
रविकांत की रिपोर्ट