पटना: पटना सिटी के तमाम जगहों पर होलिका दहन जमकर मनाया गया। मारवाड़ी सेवा संस्थान के द्वारा राजस्थानी कलाकार को बुलाकर होलिका दहन मनाया गया तो कहीं स्थानीय कलाकारों ने सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया, जमकर होली के गाने गाते हुए होली मनाया।
BJP ने काटा अश्विनी चौबे का टिकट, गिरिराज फिर ठोकेंगे बेगूसराय से ताल, BJP ने जारी की सूची, देखें
होलिका दहन समय के अनुसार किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष ने होलिका दहन में भाग लिया और साथ में स्थानीय कलाकारों ने होली के एक से गाने गाकर लोगों को झुमाया, और लोग झुमते रहे। राजस्थानी कलाकार ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
पटना में धूमधाम से जलाई गई होलिका, जुटी भारी भीड़
आयोजन मारवाड़ी सेवा संस्थान के द्वारा किया गया था। एक से एक राजस्थानी गाने पर कलाकारों ने सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया वहीं राम और कृष्ण के गाने भी स्थानीय कलाकारों ने गया ओर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया लोग जमकर ठुमके लगाए।
पटना सिटी से उमेश चौबे
https://www.youtube.com/@22scopebihar/