जमशेदपुर : जमशेदपुर में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला के सत्र न्यायाधीश एवं डालसा के चेयरमैन नलिन कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभूकों को हमलोग बता रहे हैं और उनको पहुंचा रहे हैं. आजादी के 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाने का यह एक अच्छा तरीका है.
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर न्यायपालिका और कार्यपालिका दोनों कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि विधिक जागरूक सशक्तिकरण 2 अक्टूबर से शुरू किया गया था. इसका समापन 14 नवंबर को होगा. उन्होंने कहा कि अब शिविर में अधिक से अधिक लोग आ रहे हैं और अपनी अधिकार की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को सरकार का 2 साल पूरा हो रहा है. इसके अलावा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हमलोग पूर्वी सिंहभूम जिले के 231 पंचायत में शिविर का आयोजन करेंगे. हर पंचायत में 2-2 शिविर लगाएंगे. इस तरह कुल 462 शिविर आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अब सरकारी योजना के लिए लोगों को भटकने की आवश्यकता नहीं है. सरकार लाभुकों के द्वार पर जाकर सरकारी योजना से अवगत कराएंगे और उसका लाभ दिलाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि जिस का कर्ज 50,000 से कम है और उन्होंने अभी तक प्रज्ञा केंद्र में पंजीकरण नहीं कराया है, तो वह अपना पंजीकरण कराकर केवाईसी करा लें, ताकि उनकी ऋण माफी हो सके. उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत 50,000 से कम ऋणवालों का ऋण माफ कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट : लाला जब़ी