ठेकेदार राम प्रवेश सिंह के आवास पर अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग
धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में अपराधियों ने एक बार फिर से दुःसाहस का परिचय दिया है. ठेकेदार रामप्रवेश सिंह के घर पर सोमवार की दोपहर दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत और भय का माहौल बना दिया है. घटना की सूचना पाकर सदर थाना के अधिकारी, डीएसपी विधि व्यवस्था अमर कुमार पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन कर रहे हैं.
पुलिस ने घटना स्थल से तीन खाली खोखे बरामद किया है. वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को स्थानीय ने बताया कि काले रंग के पैशन-प्रो बाइक पर सवार दो अपराधी हाउसिंग कॉलोनी के एचआईजी प्लॉट संख्या 24 पर पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. फरार होने के वक्त कई राहगीरों को भी धमकाया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल