पटना: राजधानी पटना में एक वार्ड पार्षद के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज किया गया तो थानाध्यक्ष के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये। मामला राजधानी पटना का है जहां नगर पार्षद राहुल यादव के विरूद्ध पटना के पीरबहोर थाना में मामला दर्ज किया गया है। नगर पार्षद के विरुद्ध मामला दर्ज किये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पीरबहोर थानाध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतर कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने गांधी मैदान के समीप स्थित कारगिल चौक के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया और नगर पार्षद के विरुद्ध दर्ज मामला वापस लेने की मांग की। Patna Patna Patna Patna
यह भी पढ़ें – AES से बचाव के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग, मुजफ्फरपुर के डीएम ने कहा…
कारगिल चौके के समीप जमा लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया जिसे पुलिस ने समझा बुझा कर शांत करवाया। मामले में बताया जा रहा है कि पीरबहोर थानाध्यक्ष ने साजिश के तहत वार्ड पार्षद राहुल यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से बताया गया कि वार्ड पार्षद ने पहलगाम आतंकी हमला के बाद कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका एक वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया और मामले की छानबीन की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– Bomb धमाकों से दहला पटना विश्वविद्यालय, हॉस्टल से बम बनाने…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट