दिसंबर में बीजेपी की अंतिम यात्रा निकालेगी झारखंड की जनता-JMM का बड़ा हमला…

झारखंड की जनता दिसंबर में बीजेपी की अंतिम यात्रा निकालेगी-JMM का बड़ा हमला...

Ranchi : JMM प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री झारखंड के दौरे पर जमशेदपुर आ रहे हैं। इस दौरान राज्य की जनता को 21 सौ करोड़ रुपए के योजनाओं की सौगात भी देंगे। इसके बाद आदरणीय राष्ट्रपति भी झारखंड आ रही है। राज्य की राज्यपाल रहते हुए आदिवासियों के हित के लिए स्वर्णिम कदम उन्होंने उठाया।

JMM : सरना धर्म कोड को जल्द लागू कराना है

हमारा जंगल का इलाका है उसमें बड़े पैमाने पर लाह का उत्पादन होता है जो कि नामकुम में ही है। इसके बाद देश के गृह मंत्री भी आ रहे हैं जो की संथाल परगना में जा रहे हैं। इन तीनों के दौरे उस समय में हैं जब राज्य सरकार जनता के दरबार पर जा रही है। चंपाई सोरेन उन चंद नेताओं में एक हैं जो हमारी पार्टी की विचारधाराओं को प्रमुखता के साथ उठाते रहे हैं और हमारा विचारधारा सरना धर्म कोड को लागू कराना है।

ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन Vs ईडी : 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करें राज्य सरकार-हाईकोर्ट… 

यदि आदरणीय चंपाई सोरेन प्रधानमंत्री के मंच पर रहेंगे और वह भी ऐसे वक्त में जो सरना का सबसे बड़ा उपासना का पर्व करम पूजा है। एक बड़ा अच्छा अवसर होगा कि चंपई सोरेन आदरणीय प्रधानमंत्री के मुंह से इस बात की घोषणा करवा दें कि जब 2025 में  जनसंख्या की गणना होगी तो जाति का जनगणना के साथ-साथ सरना धर्म कोड की भी गणना होनी चाहिए। चंपाई सोरेन की भावना का जरूर सम्मान करेंगे और अंतिम मुहर राष्ट्रपति के द्वारा लगेगा जो खुद ही सरना धर्म वाली है।

JMM : राज्य का बकाया दे केन्द्र सरकार

आगे उन्होंने कहा कि जो बातें प्रचारित हो रही है कि रेल परियोजनाएं की सौगात है लेकिन 136000 करोड़ का जो बकाया है वह 15 तारीख को है ऐलान हो जाए अन्यथा फिर झारखंड को ठगा जाएगा। प्रधानमंत्री को निश्चित करना होगा कि झारखंड जो चाहता है माननीय प्रधानमंत्री जी भी उसकी कदर करते हैं हम देश के बाहर के लोग नहीं है।

जमशेदपुर जहां प्रधानमंत्री आएंगे शहर के बीचो-बीच प्लांट है। उससे निकलने वाला प्रदूषित धुंआं पूरे शहर के साथ-साथ पूरे जिले को अपने आगोस में ले लेती है। ऐसे समय में यदि प्रधानमंत्री यहां आकर इस राज्य को निजात नहीं दिलाएंगे तो हमें फायदा क्या होगा। आपकी राजनीति शक्ति समाप्त हो चुकी है इसलिए आपको बाहर से लोगों को बुलाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, गठबंधन सरकार से डर गई है भाजपा और… 

हमने सुना कि भाजपा के कई राजकीय मुखिया है वह यहां आएंगे और केंद्र सरकार के कई मंत्री भी आएंगे। चुनाव तक पूरा कैबिनेट यहीं बैठ जाए क्योंकि आप जितना यात्रा निकालेंगे, झारखंड की जनता दिसंबर में आपकी अंतिम यात्रा निकलेगी। जब भी चुनाव होगा आपका अंतिम यात्रा तय है। जनता बैठी है इंतजार कर रही है कि जब दिसंबर का समय आएगा।

रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—-

Share with family and friends: