सारण: सारण के जिला मुख्यालय में स्थित अंबेडकर भवन में सारण जिला के अति पिछड़ा, पसमांदा और दलित समाज के लोगों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सूपेन्द्र नाथ चौधरी ने की जबकि संचालन बीरेंद्र साह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के इतने दिन बीत जाने के बावजूद हमारा समाज राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। हम अपने हक़ की लड़ाई के लिए संघर्ष करेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे। बैठक के दौरान 11 सदस्यीय कमिटी का निर्माण किया जिसकी कमान बीरेंद्र साह को सौंपी गई।
कमिटी को जिम्मेवारी दी गई है कि जिले के सभी 6 विधानसभाओं में अपनी कमेटी गठित कर लोगों को एकजुट करेंगे। 11 सदस्यीय कमिटी में दिलीप कुमार राम, अरुण कुमार गुप्ता, जवाहर लाल सहनी, मेराज अंसारी, संजय कुमार उर्फ़ लड्डू पंडित, सुरेश चंद्र वाल्मीकि, कृष्ण कुमार शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया, मोहम्मद आलमगीर उर्फ़ खलीफा और विक्रमपाल को शामिल किया गया है।
बैठक में बच्चा प्रसाद वीरू, सुरेश मांझी, नीरज राम, दिलीप कुमार राम, अरुण कुमार गुप्ता, मिराज अंसारी, सुरेश चंद्र वाल्मीकि, ईश्वर राम, रामायण प्रसाद महतो, दीपक कुमार शर्मा, ललन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मत खलीफा, रविंद्र कुमार ठाकुर, चंदन कुमार राम, जवाहरलाल सहनी, शिवशंकर महतो, प्रभुनाथ ठाकुर, चंद्रभूषण पंडित, कृष्ण कुमार शर्मा, जयचंद प्रसाद, अशोक शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया, सुरेश ठाकुर, रवि शंकर ठाकुर, मदन लाल प्रसाद, ब्रिज बिहारी साह, रामबाबू ठाकुर, किशन कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- ‘चलनी दूसे सूप को’…, Union Minister गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा..
सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Saran Saran Saran
Saran
Highlights
















