पटना : यूट्यूबर मनीष कश्यप आज यानी शनिवार को बेऊर जेल से रिहा हो रहे हैं। इसको लेकर मनीष कश्यप के समर्थकों में काफी खुशी है। सुबह से ही बेऊर जेल के बाहर सैकड़ों की संख्या में समर्थक फूल माला लेकर मनीष कश्यप की झलक पाने के लिए बेकरार है। समर्थकों की तरफ से कभी यहां फल बांटा जा रहा है। समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है।
बता दें कि पुरुष समर्थक के साथ-साथ महिला समर्थक भी बेऊर जेल के बाहर मौजूद हैं। बता दें कि ट्यूबर मनीष कश्यप करीब नौ महीने बाद जेल से बाहर आ रहे हैं। साथ ही बेऊर जेल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट