पानी की समस्या को लेकर सिटी थाना पहुंचे लोग, समस्या को लेकर किया लिखित शिकायत

बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी धोबी मोहल्ला के निवासी पानी की समस्या को लेकर सिटी थाना पहुंचा। वहां पर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई। धोबी मोहल्ला के निवासी अजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 1बी में रहने वाले राजेश ठाकुर ने अवैध तरीके से 2 डीप बोरिंग खोद रखी हैं। वह टैंकर में इस पानी को बाजार में बेचता है। इसके कारण धोबी मोहल्ले के चापाकल बंद हो गए हैं और पेयजल की सप्लाई रुक गई है। मोहल्ले के लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी जिंदगी काफी दुश्वार हो गई है। लोगों ने बताया कि जब दो बच्चे राजेश ठाकुर के पास पानी पीने गए, तो उन्हें वहां से डांटकर भगा दिया गया।

समस्या को लेकर किया लिखित शिकायत

आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचकर राजेश ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और उनके द्वारा की जा रही अवैध डीप बोरिंग को बंद करने की मांग की है। थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि धोबी मोहल्ले के लोग थाना आए थे और उन्होंने एक आवेदन दिया है। उन्होंने भारतीय रेलवे और जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से बात करने का भी प्रस्ताव किया है। धोबी मोहल्ले के लोगों को उनकी समस्याएं समझते हुए उन्हें जल्द से जल्द जायज़ होने की दिशा में पहल करेंगे।

 

Share with family and friends: