पंचायत समिति की हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने बताया खानापूर्ति

नालंदा : प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायती राज विभाग संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें मनरेगा, पीएचईडी, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी आदि विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ पंचायती राज के अधीन संचालित हो रहे 15वीं वित्त योजना का संचालन कैसे हो, इस पर चर्चा किया। साथ ही साथ षष्टम वित्त आयोग से चयनित योजनाओं को लागू किस प्रकार करना है इसको लेकर चर्चा की गई।

वहीं बैठक में उपस्थित भूई पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक सिर्फ खानापूर्ति है जो भी चर्चा होती है इसको धरातल पर मूल रूप से नहीं लाया जाता है। आज पीएचईडी विभाग की लापरवाही से लोगों को सभी जगहों पर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार बैठक से कोई लाभ होने वाला नहीं है। अंचल की व्यवस्था काफी ही खराब हो गया है।सभी पंचायत सरकार भवन में चलने वाली आरटीपीस कार्यालय बंद पड़ी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को जाति, निवास और आय आदि आरटीपीएस सुविधाओं को लेकर प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है। बैठक में कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अकेला, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन और सीडीपीओ कविता कुमारी आदि शामिल थे।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Share with family and friends: