Dhanbad– डीजल पर 5% वैट की दर कम करने, बायोडीजल के नाम पर मिलावटी डीजल की सप्लाई पर जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई करने और पेट्रोल पंपों के सरकारी बकाए की भुगतान की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की है.
ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप से राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया किया गया और जन जागरण अभियान अभियान की शुरुआत की गई.
अध्यक्ष अशोक सिंह ने का कहना है कि उनकी तीन मांगों पर अब तक सरकार की ओर से विचार नहीं किया. एसोसिएशन की ओर से एक कमेटी गठित करने की भी मांग की गई थी, जिसमें तेल कंपनियों के पदाधिकारी, सरकार के नौकरशाह और पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक कर निर्णय लेने की मांग की गई थी. लेकिन अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.
अशोक सिंह ने दावा किया कि राज्य सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम व्यवसायियों का आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. जबकि 21 दिसंबर को पूरे राज्य में पेट्रोल पंप व्यवसाई एक दिवसीय हड़ताल पर करेंगे.
रिपोर्ट- राजकुमार
