अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए शारीरिक शिक्षक

पटना : शारीरिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठ गए। बता दें कि इन लोगों का मांग है कि अभी हम लोगों का जो वेतन दिया जाता है उसे बढ़ाया जाए। अभी इन लोगों का वेतन आठ हजार मिलता है। इन लोगों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 35 हजार किया जाए। इसके साथ ही साथ हम लोगों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलनी चाहिए।

बता दें कि बिहार में नियोजित शिक्षक भी लगातार मांग कर रहे हैं कि हम लोगों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलनी चाहिए। अब इसी बीच शारीरिक शिक्षक के लोग भा मांग कर रहे हैं कि हमें भी राज्यकर्मी का दर्जा चाहिए। जब हमलोग स्टेट बीपीएड जैसे एग्जाम को क्वालीफाई करके आए हैं तो हमलोगों को भी मिलना चाहिए। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर भारी संख्या में पुरुष और महिला शारीरिक शिक्षक मौजूद हैं।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: