बेतियाः रामनगर से नरकटियागंज तस्करी कर ले जाया जा रहा गाय लदा पिकअप वैन पुल से टकराकर नहर में गिर गया। दुर्धटना के बाद पिकअप वैन का चालक भाग खड़ा हुआ, जबकि दस गाय गंभीर रुप से घायल है।
ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दिए जाने पर बजरंग दल का कार्यकर्ताओं ने सभी गायों का उपचार करवाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबिन में जुट गई है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक पिकअप वैन में गायों को ढूंस-ढूंस कर रामनगर से नरकटियागंज ले जाया जा रहा था। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट चंदन