रेलवे गेट के समीप फंसी भूसा लदा हुआ पिकअप वैन, एक घंटे सेवा बाधित

रेलवे गेट के समीप फंसी भूसा लदा हुआ पिकअप वैन, एक घंटे सेवा बाधित

औरंगाबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के बाघोई रेलवे स्टेशन के समीप गेट नंबर-26 के पास भूसा लदा हुआ एक पिकअप वाहन फंस गया। जिससे करीब एक घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित रहा। जनकारी के अनुसार, पिकअप वाहन BR01 CN 7227 के चालक फेसर थाना क्षेत्र के ममका गांव से धान की भूसा लोड कर गहिया गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच बघोई स्टेशन के समीप गेट नंबर 26 के पास उक्त वाहन पहिया फंस गया जिसके कारण डाउन प्लेटफार्म पर 13306 धनबाद गया सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 17:15 से 18 बजे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

इधर, अप लाइन में सिग्नल के पास ही एक मालवाहक ट्रेन खड़ी रही। जानकारी मिलते ही पी डब्ल्यू ई के कर्मचारी, स्टेशन मास्टर और गेटमैन सहित अन्य लोग पहुंचे। पिकअप वाहन को टोचन करके रेलवे ट्रैक से हटाया गया। काफी प्रयास के बाद रेलवे का परिचालन सुचारू ढंग से सही कराया गया।

यह भी देखें :

क्यों रेलवे ट्रैक में फंसी पिकअप

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बघोई कुशा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-26 के पास पीडब्ल्यूआई के कर्मचारियों के द्वारा ट्रैक में कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान जगह-जगह पर दरार पड़ी हुई थी। इसी में पिकअप वहां पर लोड होने के कारण चक्का फंस गया। पिकअप वाहन हटने के बाद रेलवे का परिचालन सुचारू ढंग से शुरुआत हुई।

यह भी पढ़े : मछली से भरे तालाब में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर, लाखों का नुकसान

धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट

Share with family and friends: