आक्रोशितों ने किया एनएच 139 जाम
औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना स्थित सदीपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यक्ति को पिकअप वैन ने रौंद डाला। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौका देख पिकअप वैन भाग निकला। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर सदीपुर गांव के पास की है। मृतक की पहचान सदीपुर गांव निवासी लक्ष्मण सिंह तथा जगदीश सिंह के रूप में हुई है।
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और एनएच 139 को घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया। मृतक के परिवार को मुआवजे देने की भी बात कही है। वहीं ओबरा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
रिपोर्ट : दीनानाथ