रांची: फ्लाइओवर निर्माण के दौरान गुरुवार को आइटीआइ बस स्टैंड के पास पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त होने की वजह से सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हुआ.
वहीं आसपास के इलाकों समेत सड़क पर पानी जमा हो गया. इसकी वजह से वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हुई सूचना मिलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने संबंधित इलाकों में जलापू बंद कर दे.
इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ. शाम तक मरम्मत का काम पूरा हुआ, इसकी वजह से आइटीआइ बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही इस कारण एक लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाय इन इलाकों में काके डैम से जलापूर्ति की जाती है, कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है.
शुक्रवार को इन इलाकों में समान्य जलापूर्ति होगी, फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर आये दिन पाइपलाइन विस्त हो रही है. इस वजह से जलापूर्ति बाधित हो रही है.