पटना: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दुबारा परीक्षा लिए जाने की मांग को लेकर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले चार दिनों से गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे। प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश की। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद सभी राजनीतिक दलों ने प्रशांत किशोर पर राजनीतिक ड्रामा करने का आरोप लगाया।
Highlights
मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी प्रशांत किशोर पर जम कर हमल किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की नौटंकी करने की पुरानी आदत है। जब आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है इसलिए बीपीएससी की परीक्षा दुबारा नहीं ली जाएगी लेकिन बावजूद इसके उन्होंने छात्रों को दिग्भ्रमित किया। वे सुर्खियों में बने रहने के लिए धरना पर बैठे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू यादव के ऑफर पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे राजनीतिज्ञ नहीं हैं कि वे किसी भी ऑफर के अनुरूप काम करने लगें। बिहार की विकास के लिए नीतीश कुमार ने एक ट्रैक बनाया हुआ है और वे उस ट्रैक पर ही काम कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC के विरोध में प्रदर्शन को किया गया कमजोर, राजद ने सरकार समेत…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
PK PK PK
PK