रोहतास: बीते तीन मार्च को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश करते हुए राज्य के शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट (Pink Toilet) बनाने की घोषणा की थी और महज एक सप्ताह के अंदर अब इस पर काम भी शुरू हो गया। राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार रोहतास के विभिन्न नगर निकाय के अंतर्गत 12 पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा। इसी कड़ी में रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह तथा सासाराम नगर निगम की मेयर काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से सासाराम में पिंक टॉयलेट निर्माण की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें – माई बहिन मान योजना के बाद अब Tejashwi ने की नई घोषणा, कहा ‘हमारी सरकार बनी तो…’
Pink Toilet निर्माण की रखी आधारशिला
इस दौरान जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि सार्वजनिक रूप से महिलाओं के लिए टॉयलेट का अभाव था, खास कर शहरी क्षेत्रों और भीडभाड वाले इलाकों में महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है और Pink Toilet निश्चित रूप से महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होगा। सरकार के निर्णय के अनुसार महिलाओं के लिए शहरों में पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जायेगा साथ ही गार्ड रूम और बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी जगह बनाई जा रही है। इसकी स्वच्छता के भी उपाय किये जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Rohtas क्रिकेट अकेडमी का छात्र नहर में डूबा, 20 घंटे बाद भी नहीं शुरू की गई खोजबीन
Rohtas से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights
















