धनबादः जिले में शराब माफियाओं के द्वारा नए साल के मौके पर अवैध एवं नकली शराब भारी पैमाने पर खपाने की योजना को उत्पाद विभाग ने ध्वस्त कर दिया है। मैथन ओपी इलाके में पतलाबारी में एक घर में छापेमारी कर कुल 60 पेटी अवैध शराब जब्त किया है।
जिसमें ब्लैक टाइगर, मैकडॉवेल, इंपिरियल ब्लू, रॉयल स्टैग समेत कई अन्य ब्रांड की बोतलों में भरी गई शराब शामिल है। इस मामले में पुलिस ने दशरथ मंडल उर्फ साव नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पिकनिक स्पॉट पर खपाने की थी योजना
वही मीडिया से बात करते हुए सहायक उत्पादन आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि इन नकली शराबों को नए साल के मौके पर मैथन पिकनिक स्पॉट पर आने वाले पर्यटकों के बीच खपाने की योजना थी।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुंड उत्सव में खेसारी लाल यादव को होगा रंगारंग कार्यक्रम
पकड़े गए शख्स के द्वारा बताया गया है कि बोकारो के जे डी साव नामक शख्स के द्वारा इसकी सप्लाई की गई थी। उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करता रहेगा ताकि राजस्व की क्षति पहुंचाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।