रांची. खबर राजधानी रांची से है। PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया है। उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रिम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि दिनेश गोप का इलाज न्यूरो डिपार्टमेंट में होगा, जहां उसे एडमिट किया गया है।
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को लाया गया रिम्स
बताया जा रहा है कि दिनेश गोप के हाथ में चोट लगने के बाद उसका ऑपरेशन हुआ था। इस बीच उसे न्यूरो से संबंधित कुछ समस्याएं आ रही थी। उसे सबसे पहले इलाज के लिए रिम्स मेडिकल बोर्ड ने देवघर एम्स भेजने की अनुशंसा की थी।
वहीं प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया गया कि न्यूरो सर्जन रिम्स में उपलब्ध हैं, इसलिए रिम्स में दिनेश गोप का बेहतर इलाज हो सकता है। इसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार को दिनेश गोप को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। साथ ही इसको लेकर उठाए गए कदम की जानकारी देने को भी कहा था। इस मामले में अगली सुनवाई 27 मार्च को होनी है।
Highlights