PM को झूठ के अलावा कुछ आता ही नहीं- तेजस्वी यादव

PM

सहरसा: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सहरसा के नवहट्टा में इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव सभा किया। चुनावी सभा में तेजस्वी केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जम कर बरसे और कहा कि हमारे लिए गरीबी, महंगा, पढाई, लिखा, दवाई, सिंचाई मुद्दा है जबकि उनका ध्यान इस ओर है ही नहीं।

यहां एनडीए की तरफ से लगातार सांसद बन रहे हैं और उन्हें नहीं दिख रहा है कि यहां के नौजवानों के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाए। मेरा 17 महीना छोड़ भी दें तो बिहार में 17 वर्षों से एनडीए की सरकार है। केंद्र में 10 वर्षों से उनकी सरकार है। महिषी विधानसभा से हमारे गौतम जी चुनाव जीत गए थे लेकिन रात के अँधेरे में उन्हें 200 वोट से हरा दिया गया। हमारे उम्मीदवारों को कहीं 100 तो कहीं 50 वोटों से हराया गया। ऐसा करके हमारे साथ कम से कम 5-6 सीटों को उन्होंने हथिया लिया।

जब हम सरकार में आए तो हमने कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे तब हमारे चाचा कहते थे की इतना पैसा कहां से लाओगे, हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और हम खुद उप मुख्यमंत्री बन गए तब उन्ही के हाथ से हमने 5 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बंटवाया। इतिहास में पहली बार पटना के गांधी मैदान से नियुक्ति पत्र बांटा गया था, जहाँ पहले सिर्फ झंडा फहराया जाता था। आपका भाई जब उप मुख्यमंत्री बना तो गांधी मैदान में नौकरी का रैला हुआ था, 3 लाख नौकरी प्रक्रिया में था लेकिन चाचा पलट गए।

शिक्षकों की मांग थी समान काम समान वेतन हमने उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया लेकिन देश के प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलते हैं कि मुझे लगता है उन्हें झूठ के अलावा कुछ आता ही नहीं है। उन्होंने 10 वर्षों में क्या किया? न तो उन्होंने 2 करोड़ नौकरी दिया न किसी के खाते में 15 लाख आये न गरीबी हटी न महंगाई कम हुई न किसी का पक्का मकान बना न किसानों की आय दुगुनी हुई। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा किये थे वह भी नहीं हुआ। उनकी सरकार में अमीर अमीर होता चला गया और गरीब और गरीब।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BJP के नेता ‘लीडर नहीं डीलर हैं ‘, तेजस्वी का बड़ा बयान

PM PM PM PM

PM

Share with family and friends: