प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को मुफ्त में दिए 85 प्रतिशत अनाज : सांसद

गोड्डा : जिले के पोडै़याहाट प्रखंड में बुधवार को लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने खरबारी गांव में सेवा और समर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने लाभुकों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 2009 में इंदिरा आवास 25 हजार मिलता था, बाद में 35 हजार मिलाता था. आज प्रधानमंत्री ने लोगों को पीएम आवास देकर लोगों का मान बढ़ाया है. साथ ही साथ लोगों ने भी देश के प्रधानमंत्री को सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को बिजली तो मिलती थी, लेकिन गांव में दो-चार दिनों में ही ट्रांसफर जल जाता था. आज गांव में चार लाइन की तार, घर-घर गैस कनेक्शन एवं कोरोना महामारी में देश के प्रधानमंत्री ने फ्री में चावल दिया है. देश के 85 प्रतिशत गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग लाभान्वित हुआ है.

ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध साह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई. इससे पूर्व भाजपा के समर्थकों ने घटवारी चौकी स्थित सांसद निशिकांत दुबे को माला पहनाकर स्वागत किया. सांसद निशिकांत दुबे को नोवडीहा रेलवे हॉल्ट की ज्ञापन लोगों के द्वारा दिया गया.

मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, जिला महामंत्री दिनेश यादव, नागेंद्र साह, पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, बबलू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष डब्लू भगत, रामजीवन साह, चमक लाल मंडल, सुशील रूज, जनार्दन सिंह, राजेंद्र राम, श्याम जायसवाल, गजाधर सिंह सहित अन्य भाजपा समर्थक मौजूद रहे.

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस की देशवासियों को दी बधाई

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eleven =