Thursday, July 31, 2025

Related Posts

नवादा से Live : PM ने कहा- मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मेहनत करने के लिए जन्मा है

नवादा : लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आए हैं। पीएम मोदी की आज बिहार के नवादा में जनसभा हो रही है। यहां पर एनडीए से बीजेपी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।

नवादा की रैली में प्रधानमत्री नीतीश कुमार का संबोधन चल रहा है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री ‘बिहार केसरी’ श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है। नवादा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि भी है। मैं इन सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं। जय छठी मइया! अपने सबके हम प्रणाम करअ हियई। मैं बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं। मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है।

पीएम मोदी ने कहा कि नवादा ने हमेशा भाजपा को, एनडीए को अपना भरपूर प्यार और भरपूर आशीर्वाद दिया है और मैं देख रहा हूं कि आज भी आपका यह उत्साह और प्यार यह साफ साफ बता रहा है की नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने वाला है। बीतें 10 वर्षों में देश ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है, एनडीए को मिल रहे विशाल जनसमर्थन में उसकी झलक दिख रही है इसीलिए आज पूरा देश कह रहा है – फिर एक बार, मोदी सरकार।

मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, लालकिले से मैंने कहा था, यही समय है, सही समय है। भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद यह समय आया है। यह वो समय है, जब हम मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है, भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है। आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण हो रहा है। वन्दे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही है। डिजिटल क्रांति ने सरकार की सेवाओं को आपके मोबाइल तक पहुंचा दिया है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है इसीलिए 24 का यह चुनाव बहुत अहम हो चुका है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं। गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते ही हैं। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है,मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। अबतक बहुत हुआ है, बहुत किया है लेकिन मोदी का मन कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है, इतने से हमें रुकना नहीं है। अभी तो गाड़ी टॉप गेयर में लेकर जाना है, अभी तो रनवे पर हैं, नई ऊंचाइयों को पार करना है, अभी तो बहुत कुछ करना है।

उन्होंने कहा कि बिहार में एक वो भी समय था जब हमारी बहन, बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था। नीतीश बाबू के प्रयासों से, हमारे सुशील मोदी के अथक प्रयासों से बिहार इस गुंडाराज से बाहर निकला है। मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।

यह भी पढ़े : नवादा से Live : नीतीश का तेजस्वी पर तंज, कहा- 9वीं फेल हमें दे रहे हैं ज्ञान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता और अनिल कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe