कैमूर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी बड़े नेता दनादन जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी औरंगाबाद में चुनावी जनसभा करने के बाद वह अब कैमूर में बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने भभुआ विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग (कांग्रेस और राजद वाले) दुनियाभर में घूमते-फिरते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। इन्हें श्रीराम जी में आस्था नहीं है, ये राम जी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हैं। इन लोगों को लगता है कि अगर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे तो इनके वोट ही चले जाएंगे।

मैं तो काशी का सांसद हूं। मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि बनारस, संत रविदास की जन्मभूमि है – PM नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तो काशी का सांसद हूं। मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि बनारस, संत रविदास की जन्मभूमि है। संत रविदास की जयंती पर मुझे कई बार वहां जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 10 साल पहले, बनारस की क्या स्थिति थी और आज वहां श्रद्धालुओं के लिए कितनी सुविधाएं हैं। जिसकी चर्चा न सिर्फ बनारस में, बल्कि बनारस के बाहर भी होती है। ये कांग्रेस के नामदार, छठी मैया की पूजा को, छठी मैया की साधना को नौटंकी कहते हैं। ये छठी मैया का अपमान है। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए? अब मैं आपसे आग्रह करता हूं, आपके पास मौका है, 11 नवंबर को अपने एक वोट से इन्हें सजा दीजिए।

बिहार के लोगों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं – PM मोदी
पीएम मोदी ने कैमूर में कहा कि कल यानी छह नवंबर को ही बिहार ने पहले चरण का मतदान किया है और बिहार के लोगों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की वापसी का जिम्मा खुद बिहार की जनता ने ले रखा है।

यह भी पढ़े : औरंगाबाद की रैली में PM मोदी की हुंकार, कहा- ‘हमें संकल्प से सिद्धि का रास्ता पता है’
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights




































