कैमूर की सभा में PM मोदी का महागठबंधन पर हमला, कहा- RJD-कांग्रेस वाले दुनियाभर में घूमते-फिरते हैं लेकिन नहीं जाते अयोध्या

कैमूर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी बड़े नेता दनादन जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी औरंगाबाद में चुनावी जनसभा करने के बाद वह अब कैमूर में बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने भभुआ विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग (कांग्रेस और राजद वाले) दुनियाभर में घूमते-फिरते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। इन्हें श्रीराम जी में आस्था नहीं है, ये राम जी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हैं। इन लोगों को लगता है कि अगर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे तो इनके वोट ही चले जाएंगे।

Goal 7 22Scope News

मैं तो काशी का सांसद हूं। मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि बनारस, संत रविदास की जन्मभूमि है – PM नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तो काशी का सांसद हूं। मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि बनारस, संत रविदास की जन्मभूमि है। संत रविदास की जयंती पर मुझे कई बार वहां जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 10 साल पहले, बनारस की क्या स्थिति थी और आज वहां श्रद्धालुओं के लिए कितनी सुविधाएं हैं। जिसकी चर्चा न सिर्फ बनारस में, बल्कि बनारस के बाहर भी होती है। ये कांग्रेस के नामदार, छठी मैया की पूजा को, छठी मैया की साधना को नौटंकी कहते हैं। ये छठी मैया का अपमान है। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए? अब मैं आपसे आग्रह करता हूं, आपके पास मौका है, 11 नवंबर को अपने एक वोट से इन्हें सजा दीजिए।

PM Kaimur 1 22Scope News

बिहार के लोगों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं – PM मोदी

पीएम मोदी ने कैमूर में कहा कि कल यानी छह नवंबर को ही बिहार ने पहले चरण का मतदान किया है और बिहार के लोगों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की वापसी का जिम्मा खुद बिहार की जनता ने ले रखा है।

PM Kaimur 2 22Scope News

यह भी पढ़े : औरंगाबाद की रैली में PM मोदी की हुंकार, कहा- ‘हमें संकल्प से सिद्धि का रास्ता पता है’

ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img