Friday, September 26, 2025

Related Posts

PM मोदी ने बिहार को दिए कई बंपर गिफ्ट्स, वंदे भारत, सीवरेज, पानी, घर…

सीवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान के जसौली में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार के मंत्री, सांसद, विधायक समेत एनडीए के कई नेता भी मौजूद हैं।

Goal 4 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

PM मोदी ने बिहार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सीवान दौरे के दौरान बिहार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया। नगर विकास एवं आवास विभाग, रेलवे, बिजली सहित कई विभागों के अंतर्गत बिहार को लाभ मिलेगा। वहीं पीएम मोदी 51 हजार पीएम आवास योजना की पहली किस्त भी जारी कर दिया है जिससे 6684 लाभार्थी अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगे। इस योजना की कुल लागत 510 करोड़ है।

प्रधानमंत्री बिहार के लिए कई योजनाओं का किया शिलान्यास

इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 3132 करोड़ है। पीएम मोदी सिवान से कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनकी कुल लागत 2229 करोड़ है। बता दें कि इस दौरे पर पीएम मोदी पाटलिपुत्र जंक्शन-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। साथ ही 53,666 गरीबों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किश्त भी भेजी गई।

PM मोदी ने मोकामा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोकामा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ किया। शहर के गंदे पानी को निर्मल करने वाले इस प्लांट के शुभारंभ मौके पर मोकामा विधायक नीलम देवी, प्लांट मैनेजर शाकिब वारिस और प्रबंधक पवन पांडे समेत बड़ी संख्या में प्रबुधजनों ने भी शिरकत की। उद्घाटन समारोह के बाद विधायक नीलम देवी ने प्लांट का निरीक्षण किया। मोकामा के इस प्लांट से प्रतिदिन 80 लाख लीटर दूषित पानी की सफाई की जाएगी। शुभारंभ समारोह को लेकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वहीं नीलम देवी ने कहा कि इस ट्रीटमेंट प्लांट से जो पानी साफ होकर निकलेगा वह किसानों के फसलों के लिए होगा। किसान इस पानी का उपयोग कर सकेंगे।

MLA Neelam Devi Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : नीतीश कुमार ने कहा- PM मोदी ने बिहार को काफी कुछ दिया, लालू राज पर फिर साधा निशाना…

विकाश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe