पीएम मोदी ने दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया समिट का उद्घाटन

रांचीः दिल्ली के प्रगति मैदान में 3 से 5 नवंबर तक वर्ल्ड फूड इंडिया समिट का आयोजन किया जा रहा है।

इस समिट का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड भी शामिल हो रहा है।

झारखंड इस समिट में फोकस स्टेट के रुप में शामिल हो रहा है। यहां झारखंड पेवेलियन का भी निर्माण किया गया है

जिसका उद्घाटन आज झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया । इस समिट में पीएम मोदी देशभर के करीब एक

लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सीड मनी प्रदान करेंगे।

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जमशेदपुर स्थित अचार और सॉस फ़ैक्टरी Lalls के स्टॉल का उद्घाटन किया।

गौरतलब है कि Lalls ने पिछले साल अपने अस्तित्व के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था।

Agriculture Minister with MD and CEO of Lalls Group of Companies Mr. Rahul Arora

 

उनका अन्य ब्रांड News Lalls इस वर्ष अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है ।

यह रकम प्रधानमंत्री फाॅर्मालाइजेशन ऑफ़ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज (पीएमएफएमइ) के तहत इस राशि का

भुगतान किया जाएगा। इसके लिए झारखंड से रांची, खूंटी तथा रामगढ़ में ट्रायल किया जा चुका है।

इसमें झारखंड के करीब 3321 एसएचजी को करीब 11.33 करोड़ रुपए दिये जाएंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए

झारखंड के किसान भी दिल्ली रवाना हो गए हैं।

Share with family and friends: