नई दिल्ली: PM Modi Independence Day 2025 Speech – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को सलामी दी और देश की सुरक्षा, आतंकवाद, न्यूक्लियर धमकियों तथा सिंधु जल समझौते पर भारत के सख्त रुख का स्पष्ट संदेश दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे देश और विश्व को झकझोर दिया। “पत्नी के सामने पति, बच्चों के सामने पिता को गोलियों से छलनी कर दिया गया। यह आक्रोश ही ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा बना,” उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 जुलाई के बाद सेना को खुली छूट दी गई — रणनीति, लक्ष्य और समय का चुनाव सेना ने किया और दशकों में पहली बार सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
PM Modi Independence Day 2025 Speech :
उन्होंने पाकिस्तान में हुई तबाही का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और भारत ने अब “न्यू नॉर्मल” तय कर दिया है। “आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों में अब कोई फर्क नहीं होगा। न्यूक्लियर धमकियों का दौर अब खत्म हो चुका है। भारत अब किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा,” पीएम मोदी ने स्पष्ट किया।
सिंधु जल समझौते पर भी प्रधानमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि यह समझौता सात दशकों से भारत के किसानों के साथ अन्याय करता रहा है। “भारत से निकलने वाला पानी दुश्मन के खेतों को सींचता है जबकि हमारे किसान प्यासे हैं। अब हिंदुस्तान के हक का पानी सिर्फ हिंदुस्तान के किसानों के लिए होगा। इस समझौते के वर्तमान स्वरूप को हम आगे स्वीकार नहीं करेंगे,” उन्होंने कहा।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका संघर्ष किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं था, बल्कि भारतीय स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए था।
Highlights