Monday, August 18, 2025

Related Posts

PM Modi Independence Day 2025 Speech: पीएम मोदी बोले- दिवाली पर मिलेगा डबल तोहफा, लॉन्च हुई ₹1 लाख करोड़ की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’

PM Modi Independence Day 2025 Speech नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली से पहले ‘डबल तोहफा’ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कानूनों को खत्म करने के साथ-साथ सरकार ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का फैसला लिया है, जिससे आम जनता, MSME और छोटे उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पीएम मोदी ने बताया कि नई जीएसटी सुधारों के तहत रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर टैक्स में भारी कमी की जाएगी, जिससे महंगाई घटेगी और अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा। उन्होंने कहा, “इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली होगी—एक तरफ कानूनों में राहत, दूसरी तरफ टैक्स में कटौती।”

प्रधानमंत्री ने भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के दरवाजे पर है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसियां भी भारत की आर्थिक स्थिरता और विकास दर की सराहना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास का लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और युवाओं तक पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है।

युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने ₹1 लाख करोड़ की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सरकारी सहायता दी जाएगी, जबकि नए रोजगार सृजन करने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस योजना से लगभग 3 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार स्किल डेवलपमेंट, स्वरोजगार और इंटर्नशिप जैसे क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर काम कर रही है, ताकि युवाओं के लिए नए सेक्टर में रोजगार के रास्ते खुल सकें।


134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe