PM मोदी ने 553 अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों की रखी नींव

नवादा : नवादा में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकाश ओवर ब्रिज अंडर पास शिलान्यास व उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। बता दें कि आज पूरे भारत में अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास किया।

अमृत भारत योजना के तहत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखा इन पर करीब 42 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज की नींव भी रखा। इन पर करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पीएम ने कहा उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किए। जिसे करीब 385 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। वहीं नवादा स्टेशन के लिए लिफ्ट, एक्सीलेटर, ओवरब्रिज अंडर पास दिया गया है। नवादा स्टेशन के परिसर में उद्घाटन के मौके पर नवादा सांसद चंदन सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर नवादा, विधायक वीभा देवी और नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी मौजूद थी।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img