पटना : PM Modi सोमवार को देश में हो रहे लोकसभा के चौथे चरण के मतदान के बीच पटना साहिब पहुंचे तो सियासी हलचल तेज हो गई। PM Modi ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और लंगर सेवा भी की। इस दौरान वह आम सिख श्रद्धालु की तरह ही दिखे और वहां संगत की सेवा करते हुए दिखे। गुरुद्वारे में पीएम मोदी का बिल्कुल अलग अंदाज देखकर चकित था। PM Modi सोमवार सुबह 9:31 बजे पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे।
PM Modi के पटना साहिब में गुरुद्वारे में पहुंचने के दौरान बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुकी थी। PM Modi के यहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने की खबर और फोटो वीडियो अचानक लोगों के बीच वायरल हुआ क्योंकि सियासी हलके में इसे सिख समुदाय के वोटरों के साथ PM Modi का कनेक्ट वाला अंदाज बताया जा रहा है।
PM Modi ने गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की। यहां उन्होंने लंगर तैयार भी की। इसकी तस्वीर में लोग देख सकते हैं। PM Modi रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया। इस रोड शो के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई थी क्योंकि यहां से उन्होंने तमाम विपक्षी दलों को निशाने पर लिया था और पटना में पहली बार रोड शो करने का श्रेय भी हासिल किया।
पटना साहिब के गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद PM नरेन्द्र Modi सोमवार को ही बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करने को रवाना हुए। राज्य के हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में उनकी चुनावी सभा है। वहां जनसभा कर PM Modi बिहार विजय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे। खास बात यह कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही में जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पांचवें एवं छठे चरण में संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। PM Modi एक साथ वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में लोजपा व भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करने वाले हैं।