दिल्ली : भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री व भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी का आज यानी आठ नवंबर को अपना 97वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी थोड़ी देर पहले उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी। बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है।
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े : CM नीतीश कुमार आज तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए करेंगे प्रचार
यह भी देखें :