कुवैत में पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित

पीएम मोदी

Desk. पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत गए हुए हैं। यहां पीएम मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया। यह किसी देश द्वारा उन्हें दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। इसकी जानकारी पीएम ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

इस सम्मान को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मैं कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।”

बता दें कि, यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को प्रदान किया जा चुका है। पिछले महीने पीएम मोदी को गुयाना की यात्रा के दौरान वहां के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया था।

वहीं कुवैत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ उत्कृष्ट बैठक में हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मुझे आशा है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी।

Share with family and friends: