Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

PM Modi ने मुस्कुराते हुए निकाल दी पं. धीरेंद्र शास्त्री के ब्याह की चिंता वाली पर्ची

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : PM Modi ने मुस्कुराते हुए निकाल दी पं. धीरेंद्र शास्त्री के ब्याह की चिंता वाली पर्ची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ा ही रोचक वाकया हुआ। पलक झपकते ही यह रोचक घटनाक्रम मीडिया की सुर्खियों में छाने लगा है।

दरअसल हुआ यह कि दूसरों की समस्या की पर्ची निकालने के लिए मशहूर बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के ब्याह संबंधी उनकी उनकी मां को सता रही चिंता की पर्ची अचानक PM Modi ने ही निकाल दी।

फिर PM Modi ने पं. धीरेंद्र शास्त्री की मां से पर्ची में निकली बात को तस्दीक भी कर लिया।

इस दौरान वहां मौजूद पं. धीरेंद्र शास्त्री तनिक झेंपने वाले अंदाज में मुस्कुराते हुए दिए जबकि मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव अवाक-चकित होकर पूरा वाकया देखते रहे।

PM Modi ने खुद सुनाया भी यह वाकया…

बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल के  नींव रखने के करने क्रम में भूमि पूजन कार्यक्रम में शरीक होते हुए PM Modi ने अपने संबोधन में उक्त वाकये का किस्सा भी चुटीले अंदाज में सुनाया तो सभी हंस पड़े एवं माहौल हल्का-फुल्का हो गया।

अपने भाषण के अंत में PM Modi ने कहा, ‘आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि धीरेंद्र शास्त्री अकेले पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा। मैंने आज पहली पर्ची निकाली।’

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

दरअसल PM Modi रविवार को बागेश्वर धाम दौरे पर पहुंचने के बाद पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिलने की इच्छा जाहिर की। उसके बाद दोनों की मुलाकात भी हुई। PM Modi ने हंसी मजाक करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री की मां से बात की।

PM Modi ने कहा कि -‘…मैं पर्ची निकालने आया हूं।आपके मन में क्या चल रहा है, …उसकी पर्ची मेरे पास है। मुझे पता है आपके मन में क्या चल रहा है? …बेटे की शादी करवाना चाहती हैं ? …आपके मन में है कि ‘ब्याह होना चाहिए।” 

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री – PM Modi जी…आप सत्ता में बने रहें …

मंच पर यह किस्सा सुनाकर PM Modi ने अपने संबोधन का अंत किया तो करना चाहा। उसी कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बागेश्वर धाम आने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी खूब तारीफ भी की।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि – ‘…पहले हम नहीं कह पाए थे, लेकिन हम यहां कह रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आप हमारी बारात में भले नहीं आएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन पर जरूर आएं।

…PM Modi जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं। …वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए। …प्रधानमंत्री Modi का ये भाव मुझे मुग्ध कर गया।

…मंच से ही ऐलान करता हूं कि बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री Modi की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाए।

…PM Modi जी… आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें …ताकि भारत विकास करता रहे।’

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

बोले PM Modi – धर्म का माखौल  उड़ाता है नेताओं का एक वर्ग…

इससे पहले अपने संबोधन में PM Modi ने कहा कि –‘…आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए।

…अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। …आनेवााले सदियों तक ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ होगा।

…एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ।

…इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं।

आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास करता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकत इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती है।

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

…हिन्दू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। गुलामी का मानसिकता से ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं।

…ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं को गाली देते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से प्रगितशील हैं, उस पर ये कीचड़ उछालते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसको तोड़ना इनका एजेंडा है।

…इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है।

 …हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।…हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। …हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई।’ 

Related Posts

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया।...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel