PM Modi ने मुस्कुराते हुए निकाल दी पं. धीरेंद्र शास्त्री के ब्याह की चिंता वाली पर्ची

डिजिटल डेस्क : PM Modi ने मुस्कुराते हुए निकाल दी पं. धीरेंद्र शास्त्री के ब्याह की चिंता वाली पर्ची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ा ही रोचक वाकया हुआ। पलक झपकते ही यह रोचक घटनाक्रम मीडिया की सुर्खियों में छाने लगा है।

दरअसल हुआ यह कि दूसरों की समस्या की पर्ची निकालने के लिए मशहूर बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के ब्याह संबंधी उनकी उनकी मां को सता रही चिंता की पर्ची अचानक PM Modi ने ही निकाल दी।

फिर PM Modi ने पं. धीरेंद्र शास्त्री की मां से पर्ची में निकली बात को तस्दीक भी कर लिया।

इस दौरान वहां मौजूद पं. धीरेंद्र शास्त्री तनिक झेंपने वाले अंदाज में मुस्कुराते हुए दिए जबकि मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव अवाक-चकित होकर पूरा वाकया देखते रहे।

PM Modi ने खुद सुनाया भी यह वाकया…

बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल के  नींव रखने के करने क्रम में भूमि पूजन कार्यक्रम में शरीक होते हुए PM Modi ने अपने संबोधन में उक्त वाकये का किस्सा भी चुटीले अंदाज में सुनाया तो सभी हंस पड़े एवं माहौल हल्का-फुल्का हो गया।

अपने भाषण के अंत में PM Modi ने कहा, ‘आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि धीरेंद्र शास्त्री अकेले पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा। मैंने आज पहली पर्ची निकाली।’

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

दरअसल PM Modi रविवार को बागेश्वर धाम दौरे पर पहुंचने के बाद पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिलने की इच्छा जाहिर की। उसके बाद दोनों की मुलाकात भी हुई। PM Modi ने हंसी मजाक करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री की मां से बात की।

PM Modi ने कहा कि -‘…मैं पर्ची निकालने आया हूं।आपके मन में क्या चल रहा है, …उसकी पर्ची मेरे पास है। मुझे पता है आपके मन में क्या चल रहा है? …बेटे की शादी करवाना चाहती हैं ? …आपके मन में है कि ‘ब्याह होना चाहिए।” 

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री – PM Modi जी…आप सत्ता में बने रहें …

मंच पर यह किस्सा सुनाकर PM Modi ने अपने संबोधन का अंत किया तो करना चाहा। उसी कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बागेश्वर धाम आने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी खूब तारीफ भी की।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि – ‘…पहले हम नहीं कह पाए थे, लेकिन हम यहां कह रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आप हमारी बारात में भले नहीं आएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन पर जरूर आएं।

…PM Modi जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं। …वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए। …प्रधानमंत्री Modi का ये भाव मुझे मुग्ध कर गया।

…मंच से ही ऐलान करता हूं कि बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री Modi की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाए।

…PM Modi जी… आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें …ताकि भारत विकास करता रहे।’

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

बोले PM Modi – धर्म का माखौल  उड़ाता है नेताओं का एक वर्ग…

इससे पहले अपने संबोधन में PM Modi ने कहा कि –‘…आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए।

…अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। …आनेवााले सदियों तक ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ होगा।

…एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ।

…इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं।

आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास करता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकत इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती है।

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

…हिन्दू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। गुलामी का मानसिकता से ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं।

…ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं को गाली देते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से प्रगितशील हैं, उस पर ये कीचड़ उछालते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसको तोड़ना इनका एजेंडा है।

…इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है।

 …हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।…हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। …हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई।’ 

Video thumbnail
Jharkhand Assembly : बजट सत्र को लेकर नेता और मंत्रियों ने क्या कहा... | Budget Session | @22SCOPE
05:57
Video thumbnail
बजट सत्र के लिए विपक्ष की कितनी तैयारी, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
04:39
Video thumbnail
छोटा मुंह बड़ी बात, बाबूलाल जी आप भाजपा छोड़ दीजिए IMMEDIATE - Dr Irfan Ansari
00:26
Video thumbnail
बजट सत्र के लिए हेमंत सरकार कितनी तैयार, सीएम हेमंत के नेतृत्व में ये बनी रणनीति
05:47
Video thumbnail
रांची में BJP आर्थिक प्रकोष्ठ का केंद्रीय बजट पर व्याख्यान का आयोजन, मंत्री गजेंद्र सिंह ने क्या कहा
06:56
Video thumbnail
हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ, जनता को बताए बजट के फायदे । Hazaribagh News।
03:03
Video thumbnail
रांची पहाड़ी मंदिर में महाकाल की हल्दी रस्म, लोगों में दिखा उत्साह | Ranchi Pahari Temple | @22SCOPE
02:57
Video thumbnail
भारत को पाकिस्तान को शिकस्त देने के लिए चाहिए इतने रन.. जीते तो सेमीफाइनल पक्का!- LIVE
01:03:31
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को दे दिया बड़ा ऑफर | Babulal Marandi | Irfan Ansari |@22SCOPE
00:22
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक, बजट सत्र से पहले INDI गठबंधन के विधायकों की बैठक
04:56