Highlights
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान 62 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर उनका मुख्य तौर पर फोकस बिहार के युवाओं पर ही रहा। पीएम मोदी ने इस दौरान युवाओं से वर्चुअली बात भी की। इस खास मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी वर्चुअली जुड़े रहे।
PM सेतु योजना की शुरुआत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन करीब 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से देशभर के एक हजार सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विकास को लेकर भी पीएम सेतु योजना की शुरुआत की गई। जहां तक बिहार की बात है तो मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था। इसके बाद अब पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया।
योजना का लक्ष्य
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत दो साल तक बिहार के युवाओं के खाते में एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस सहायता से लगभग पांच लाख युवाओं को फायदा पहुंच सकेगा। इस योजना का मुख्य लक्ष्य ऐसे इंटर के साथ ग्रेजुएशन पास युवाओं को आर्थिक रूप से सहारा देना है, जिन्होंने पढ़ाई तो पूरी कर ली है लेकिन बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहें हैं।
आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है – PM
आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है। आज देशभर के नौजवानों को लिए शिक्षा और कौशल विकास की दो और बड़ी योजनाएं लांच हुई हैं। इस convocation के पीछे का विचार यही था कि जब तक हम श्रम को प्रतिष्ठा नहीं देंगे, हुनर के लिए जो लोग काम करते हैं, जिनमें सामर्थ्य है, उनका सार्वजनिक जीवन में सम्मान नहीं होगा तो शायद वो अपने आप को कम महसूस करेगा। ITIs और Industrial Education न केवल आत्मनिर्भर भारत के बेहतरीन संस्थान हैं, बल्कि ये आत्मनिर्भर भारत की WORKSHOP भी हैं।
यह भी देखें :
देशभर में हमारे एक हजार से ज्यादा ITIs को इसका लाभ मिलेगा – PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की मांग है कि हम देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, लोकल टैलेंट, लोकल रिसोर्सेस और लोकल नॉलेज को तेजी से आगे बढ़ाएं और इसमें हमारे हजारों ITIs की बहुत बड़ी भूमिका है। आज PM-SETU योजना की शुरुआत की गई है। देशभर में हमारे एक हजार से ज्यादा ITIs को इसका लाभ मिलेगा। PM-SETU के माध्यम से इन ITIs को अपग्रेड किया जाएगा। PM-SETU योजना दुनिया की SKILL DEMAND से भारत के युवाओं को जोड़ेगी।
कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया – मोदी
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया। उनके नाम पर बनने वाली skill university, उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी। आज भारत, दुनिया के युवा देशों में से एक है, और बिहार उन राज्यों में शामिल है, जहां आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा युवा हैं। इसलिए जब बिहार के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ता है, तो देश की ताकत भी बढ़ती है। बिहार के युवाओं के सामर्थ्य को और बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुझे कोई कह रहा था कि बाइक और स्कूटर पर जीएसटी कम होने से बिहार के युवा बहुत खुश हैं। मैं बिहार और देश के युवाओं को उनकी जरूरतों से जुड़ी कई चीजों पर जीएसटी कम होने की बधाई देता हूं।
यह भी पढ़े : Bihar News : छात्रों के एजुकेशन लोन पर अब नहीं लगेगा ब्याज, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान