अररिया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। बिहार के 18 जिलों में वोटिंग हो रही है। इस बीच सुबह 11 बजे तक बिहार के 18 जिलों में 27.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के 18 जिलों में सभी 121 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं और एक-एक चीज की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है। चुनाव प्रचार से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिहार में हो रहे मतदान के लिए राज्यवासियों को बधाई दी।

माताएं-बहनें-बेटियां वोट के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रही हैं – PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार को विकसित बनाने के लिए पहले चरण का वोट पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर बिहार के अलग-अलग कोने से शानदार तस्वीरें आ रही हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। माताएं-बहनें-बेटियां वोट के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रही हैं। बिहार के नौजवानों में भी अभूतपूर्व उत्साह है। मैं सभी मतदाताओं का अभिनंदन करता हूं।
आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है – फिर एक बार NDA सरकार – PM
उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार। बिहार की इसी भावना के पीछे माताओं-बहनों की उम्मीदें हैं और नौजवानों के सपने हैं। नौजवानों, मोदी की ये गारंटी लिख कर रखो – आपका सपना ही, मोदी का संकल्प है। जंगलराज वाले खुद को आपका माई-बाप कहते थे, अपने आप को शहंशाह मानते थे। लेकिन, ये तो मोदी है- मेरे माई-बाप तो आप जनता-जनार्दन हैं, आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।

PM मोदी ने कहा- आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपको आपके वोट की ताकत बताता हूं। आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था। लेकिन, फिर 90 का दशक आया और बिहार पर राजद के जंगलराज ने हमला कर दिया। जंगलराज मतलब – कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन। ये जंगलराज की पहचान बन गए और ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया। आपके माता-पिता के सपने कुचल दिए गए।

जंगलराज के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड जीरो है – मोदी
मोदी ने कहा कि जंगलराज के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड जीरो है। 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल, इस जंगलराज ने बिहार को तबाह कर दिया।
सरकार चलाने के नाम पर तब सिर्फ आपको लुटा गया। 15 साल के जंगलराज में बिहार में कितने एक्सप्रेस वे बने – जीरो, 15 साल के जंगलराज में बिहार में कोसी नदी पर कितने पुल बने – जीरो, 15 साल के जंगलराज में बिहार में कितने टूरिस्ट सर्किट विकसित हुए – जीरो, 15 साल के जंगलराज में बिहार में मेरे नौजवानों और बेटियों के खेल-कूद के लिए कितने स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बने – जीरो, 15 साल के जंगलराज में बिहार में कितने मेडिकल कॉलेज बने – जीरो।
जंगलराज के उन 15 साल में न बिहार में एक भी आईआईटी आई, न एक भी आईआईएम आया। पूरी एक पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए।

NDA की सरकार में नीतीश ने बहुत मेहनत से बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला – नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार में सीएम नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत से बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है। 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में नई तेजी आई है। पटना में आईआईटी खुली है, बोधगया में आईआईएम खुला है, पटना में एम्स खुला है, दरभंगा एम्स का काम तेजी से चल रहा है, अब बिहार में नेशनल लॉ विश्वविद्यालय भी है, भागलपुर में आईआईआईटी भी है, बिहार में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई हैं।

पीएम ने कहा- हमारी सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठियां थी
पीएम ने काह कि हमारे इन प्रयासों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी है। वो चुनौती है घुसपैठियों की। एनडीए सरकार पूरी ईमानदारी से एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालने में जुटी है। लेकिन, ये राजद और कांग्रेस वाले घुसपैठियों को बचाने में जुटे हैं। ये घुसपैठियों को बचाने के लिए भांति-भांति के झूठ फैलाते हैं, लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतिक यात्राएं निकालते हैं।
कांग्रेस हो या RJD, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था से कोई मतलब नहीं है – नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था से कोई मतलब नहीं है। इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं। कांग्रेस के नामदार बिहार आकर छठी मईया की पूजा को ड्रामा बताते हैं। ये छठी मईया का, हमारी आस्था का अपमान है। हमारी माताएं-बहनें छठी मईया की आराधना में पानी तक नहीं पीती, ये उसे नौटंकी कहते हैं। राजद वाले नामदार के मुंह पर ऐसी बात आने पर ताला लग जाता है। मुझे विश्वास हो गया है कि बिहार की हमारी माताएं-बहनें समृद्ध बिहार बनाने का संकल्प ले चुकी हैं। इसलिए वो कभी भी जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगी, मेरा ये विश्वास अब पक्का हो चुका है।

मैंने कांग्रेस और RJD के बीच चल रहे झगड़े की पोल खोल दी थी – PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले मैंने कांग्रेस और राजद के बीच चल रहे झगड़े की पोल खोल दी थी। ये पोल खुलने के बाद इनके बीच झगड़ा और बढ़ गया है। अभी हमने देखा कि कांग्रेस ने तो अब उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को ही राजद के खिलाफ मोर्चे पर उतार दिया है। वो मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं और वो इसमें राजद के जंगलराज की ही पोल खोल रहे हैं। वो कह रहे हैं कि जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों के साथ सबसे अधिक जुल्म हुआ है। अभी तो ये शुरुआत है, चुनाव परिणाम आने दीजिए, ये कांग्रेस और राजद के लोग एक-दूसरे के बाल नोंचने वाले हैं।
यह भी पढ़े : कल फिर बिहार आ रहे हैं मोदी-शाह, PM 2 तो गृह मंत्री 3 करेंगे बड़ी रैली
Highlights




































