डिजिटल डेस्क : उत्तरकाशी में बोले PM Modi – ये दशक उत्तराखंड का…। उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर पहुंचे।
Highlights
इसी के साथ PM Modi के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। PM Modi देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे हैं। भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंचे PM Modi ने जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में PM Modi ने कहा कि – ‘…ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं।’
PM Modi : विकसित उत्तराखंड है लक्ष्य
अपने संबोधन में PM Modi ने कहा कि – ‘…उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार द्वारा किए गए हैं। डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है।
…उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करेंगे। उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हर साल यहां 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। दस साल में पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है। होमस्टे से पर्यटन और लोगों की आय में वृद्धि हो रही है।
…1962 में जादूंग और नेलांग को विस्थापित किए, अब फिर गांव को बसाया जा रहा है। उत्तराखंड के बार्डर गांव के पर्यटन का विकास होगा। इन गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की गई है। होम स्टे बनाने वालों को मुद्रा लोन दिया जा रहा है।
…शीतकालीन पर्यटन एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा आग्रह है कि उत्तराखंड के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े सभी स्टेट होल्डर होटल और रिसॉर्ट उन देशों का अध्ययन जरूर करें, जो इस क्षेत्र विशेष कार्य कर रहे हैं।’

गढ़वाली में बोले PM Modi – मां गंगा ने मुझे बुलाया…
उत्तरकाशी में गुरूवार के दौरे पर पहुंचे PM Modi ने अपने संबोधन की शुरूआत गढ़वाली भाषा में की दीर्घा में मौजूद में लोगों ने जमकर नारे लगाए।
PM Modi ने कहा – ‘…म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी। …मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। उत्तराखंड सरकार को बारहमासी पर्यटन के विजन पर काम करना है।
…इससे सालभर रहने वाले रोजगार के अवसर मिलेगा। देवभूमि से पूरे देश के लोगों युवाओं से आग्रह करता हूं कि जब देश भर कोहरा लगा रहता है तब उत्तराखंड के पहाड़ों में चटक धूप होती है। यह घाम तापो पर्यटन होगा।
…उत्तराखंड में घाम तापो पर्यटन को विकसित करेंगे। स्कूल वाले विंटर टूरिज्म के लिए उत्तराखंड आएं।
…साधु-संतों से भी आग्रह करुंगा कि एक योग शिविर अपने शिष्यों का विंटर में उत्तराखंड में लगाएं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड पूरे भारत की फेवरेट डेफिनेशन बन सकता है।’

PM Modi बोले – हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा उत्तराखंड…
PM Modi ने इसी क्रम में आगे कहा कि – ‘…हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा उत्तराखंड। माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है। ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा।
…लोगों से अपील है कि विदेश जाकर वेडिंग सेरेमनी करने की बजाय उत्तराखंड में आकर शादी करें। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुनें। 365 दिन के पर्यटन से लोगों को उत्तराखंड की दिव्य अनुभूति का अनुभव होगा।

बीते 10 साल में चारधाम रोड, रेलवे, विमान हैलीकाप्टर सहित अन्य विकास कार्य हुए हैं। गौरीकुंड केदारनाथ और गोविंदघाट हेमकुंड रोपवे योजना से यात्रा आसान और सरल हो जाएगी। इसके उत्तराखंड सहित देशवासियों को बधाई।’
इस दौरान PM Modi की जनसभा के मंच पर CM पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अजय टम्टा, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आदि मौजूद रहे।